Search

गढ़वा : साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

Ramana, Garhwa: डिजिटल लेन देन की ओर तीव्र गति से लोग अग्रसर हैं. वही चोर-जालसाज भी तीव्र गति से भोले-भाले लोगों को नए-नए तौर तरीके से लालच या सरकारी योजना का लाभ मिलने के झांसे देकर साइबर ठगी कर रहे हैं. गत दिन साइबर ठगी का शिकार सिलिदाग ग्राम निवासी 30 वर्षीय राजन कुमार गुप्ता, पिता हीरा साह हुए. उनसे सात हजार रुपये की ठगी साइबर ठगों के द्वारा कर लिया गया. इस बात का खुलासा तब हुआ ज़ब उक्त युवक के खाते से साइबर ठगों ने रकम उड़ा लिया. इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर 7428535694 से कॉल आया और बोला कि मैं नगर उंटारी सदर हॉस्पिटल से बोल रहा हूं, आपकी पत्नी के नाम से आंगनबाड़ी का छह हजार रुपया आया हैं, जो आपकी पत्नी के खाते में जमा नहीं हो पा रहा हैं, तो आप अपना आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर बताइये आपके खाते में पैसे जमा हो जायेगा. जब उक्त युवक ने पूछा कि हम कैसे मान ले तो साइबर ठग ने भुक्तभोगी के सभी परिवार का नाम और आधार नम्बर बता दिया. जिससे राजन ठग के चिकनी चुपड़ी बातो में आ गया और अपना आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर बता दिया. इसके बाद युवक के खाते में पैसे आने के बजाय खाते से छह हजार रुपये कट गया. इसके बाद युवक इसकी शिकायत लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा, जहां बताया गया कि सरकार द्वारा कोई भी इस प्रकार योजना अभी नहीं है, आप को ठग लिया गया. इसे भी पढ़ें-पैसे">https://lagatar.in/manish-jaiswal-bought-the-ticket-on-the-basis-of-money-jp-patel/">पैसे

के बल पर मनीष जायसवाल ने खरीदा टिकट : जेपी पटेल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp